कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर छापा, 100 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद

झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। खबर है कि इस छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश देखकर अधिकारी भी हैरत में हैं। बताया जा रहा है कि झारखंड के रांची व लोहरदगा में आईटी विभाग छापेमारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि धीरज साहू के करीबियों के ओडिशा स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई 6 दिसंबर से शुरू हुई है जो अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि इस रेड में कई करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। अधिकारी कैश गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों ने बताया कि अभी भी कैश गिनने का काम जारी है।

ये भी पढ़ें..Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान श्रीसंत-गंभीर भिड़े, वीडियो वायरल

आयकर विभाग कांग्रेस सांसद के करीबियों के ठिकानों पर भी लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने ओडिशा के संबलपुर, बौध, बोलांगीर व राउरकेला समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। खबर है कि धीरज साहू के करीबी व शराब कारोबारी डब्ल्यू साहू व भाई शिवप्रसाद साहू के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवप्रसाद साहू की बौध स्थित कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिस वजह से विभाग ने ये कार्रवाई की है।

रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर भी छापेमारी

आयकर (आईटी) की टीम ने गुरुवार को राज्य के मशहूर उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़ और रांची जिले स्थित आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम ने रूंगटा पर छापा मारा है। इनकम टैक्स की टीम ने आरसी रूंगटा के रामगढ़ स्थित तीन प्लांट और आवास सह कार्यालय पर छापेमारी की है। रुंगती की जिन तीन फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई है, उनमें एक बरकाकाना के हेहल, दूसरी अगरदा और तीसरी कुजू ओपी में है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Dheeraj SahuDheeraj Sahu businessDheeraj Sahu propertyDheeraj Sahu raidRajya Sabha MP dheeraj sahuधीरज साहूधीरज साहू संपत्ति
Comments (0)
Add Comment