कोरोना का असर, होली पर चमकी देसी पिचकारी

चाइनीज पिचकारी के मार्केट में ना होने से देसी पिचकारीओं का मार्केट जोर पकड़ रहा है.

बदायूं–कोरोना वायरस से जहां पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, लोग दहशत में है कि किस तरह से इस बीमारी से बच कर होली का त्यौहार मनाया जाये। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का असर भारतीय व्यापार पर भी पड़ रहा है।

इस बार कोरोना के डर से चाइनीज पिचकारी के मार्केट में ना होने से देसी पिचकारीओं का मार्केट जोर पकड़ रहा है। चूंकि होली चंद दिनों बाद है, लेकिन बाजार में इस बार सिर्फ देसी पिचकारियां ही दिख रही हैं। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस फैला हुआ है, जिसके कारण वहां से होली के सामान नहीं आए और देश मे ही निर्मित देशी पिचकारियों की ग्राहकों के द्वारा जमकर खरीदारी करने के चलते व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है।

उनका कहना है पिछले कई वर्षों से चाइना के माल के आगे उनका देशी माल नही बिकता था क्योंकि चाइना की पिचकारी काफी सस्ती होने के कारण खूब बिकती थी पर इस बार कोरोना वायरस की वजह से चाइना माल बाजार में नही पहुँचने के कारण उनके माल की खूब बिक्री हो रही है और अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है ।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)

Corona virus
Comments (0)
Add Comment