जेठ द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर पत्नी को दिया तलाक

फतेहपुर–देश में जहाँ तीन तलाक के लिए कड़े कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए सरकार ने प्रयास किया हो लेकिन अब मुस्लिम महिलाओ को छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति द्वारा तलाक दिया जा रहा हैं।

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है जहाँ जेठ द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर पति ने बेटे को छीनकर 7 वर्षीय बेटी को घर से निकाल पत्नी को तलाक दे दिया। पीड़ित महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर डीएम ऑफिस पहुँच न्याय की गुहार लगाई | 

फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सूपा गाँव की रहने वाली इस महिला को देखिये जिसकी माँ ने दस वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से बेटी को विदा किया, लेकिन दस वर्ष पूर्व जब जेठ ने रज्जब ने अकेला देख छोटे भाई की पत्नी से छेड़खानी का प्रयास किया । जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने पति से की तो पति ने अपनी पत्नी को तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता बेटी को लेकर जब घर पहुंची तो घर वालो के होश गुम हो गए और पीड़िता को लेकर थाने पहुंची जहाँ पुलिस ने थाने से भगा दिया। पीड़िता अपनी माँ के साथ मासूम बेटी को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई जहाँ डीएम ने तीन तलाक का मामला देख एसपी को जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 

वहीँ पीड़िता की माने तो उसकी शादी दस वर्ष पूर्व सज्जन से हुई थी। घर में अकेला देख जेठ रज्जन ने छेड़खानी की जिसका विरोध किया और पति को बताया तो पति ने तलाक देकर बेटी को उसके साथ घर से बाहर निकाल दिया। वहीँ मासूम बेटी की माने तो पापा ने उसकी माँ को मारपीट कर भाई को रखकर उसको और उसकी माँ को घर से निकाल दिया। इस मामले पर जब एसपी से बात की तो उनका कहना था की मामला संज्ञान में आया है जेठ द्वारा छेड़खानी करने पर उसका पति उसका सहयोग करता था जिसका विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया हैं। जिसकी जाँच के निर्देश दिए गए। जाँच के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी | 

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment