भीषण मार्ग दुर्घटना के बाद टूटी प्रशासन की नींद, छेड़ा अभियान

बलरामपुर–बलरामपुर में हुई भीषण मार्ग दुर्घटना के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। जिला प्रशासन ने इन डग्गामार और ओवरलोडिंग वाहनो के खिलाफ आज से अभियान छेड दिया है।

इस अभियान मे एक ही दिन में लगभग 70 वाहनों को सीज किया गया है जबकि सैकडो वाहनो के चालान काटे गये है। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के बरवलिया में ओवरलोडेड कमाण्डर जीप पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 15 लोग घायल हुये है। जिस कमाण्डर जीप का एक्सीडेन्ट हुआ था उसे परिवहन विभाग ने तीन माह पहले ही सीज किया था लेकिन न्यायालय के आदेश पर उसे छोडा गया था। लेकिन इस माण्डक जीप के पास फिटनेस प्रमाणपत्र नही था बावजूद इसके वह सडक पर ओवरलोडेड सवारियां लादकर फर्राटे भर रही थी।

ऐसे वाहनो के खिलाफ प्रशसान ने अभियान छेड रखा है। सीओ सिटी और एआरटीओ को ऐसे वाहनो वाहनो के खिलाफ कडी कार्यवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है।

(रिपोर्ट-सुजीत शर्मा, बलरामपुर)

horrific road accident
Comments (0)
Add Comment