‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा तीसरा दोहरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क –भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में इतिहास रचते हुए अपना तिसरा दोहरा शतक लगाया है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार 208 रनोंर की नबाद पारी खेली ।रोहित क्रिकेट इतिहास के ऐसे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरा शतक बनाया है।

वहीं रोहित शर्मा (208*) के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए और श्रीलंका को 393 रनों की चुनौती दी। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 153 गेदों में ताबड़तोड़ 12 छक्के और 13 चौके लगाए। बता दें कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने वनडे करियर में तीसरी बार दोहरा शतक जड़ने विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए है। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। 

वनडे में रोहित ने इससे पहले दोनों दोहरे शतक भी भारतीय सरजमीं पर बनाए हैं। रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर रिकॉर्ड 264 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नवंबर 2013 को बेंगलुरु में तबड़तोड़ 209 रन बनाए थे। 

 

Comments (0)
Add Comment