Himachal Landslide: देश के पहाड़ी राज्यों में शुरू हुआ प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई। मंगलवार को भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा यात्रियों से भरी एक निजी बस पर गिर गया। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
हादसे में 18 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।घटना की सूचना मिलने पर टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यह घटना बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में बल्लू पुल के पास हुई। इससे पहले, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी।
सीएम सुखू ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बिलासपुर ज़िले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। इस भीषण भूस्खलन की चपेट में एक निजी बस के आने से 10 लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है और कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।”
पोस्ट में आगे लिखा है, “बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों को सभी मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और पूरे बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी प्राप्त कर रहा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करें। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।”
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)