शादी समारोह में गये युवक की गोली मारकर हत्या

एटा–एटा के थाना रिजोर के गुमानपुर गॉंव में बीती रात शादी समारोह में गये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद हत्यारे शव को गॉंव के बाहर ट्रैक्टर ट्राली के समीप फेंककर फरार हो गये। 

युवक गॉंव में ही एक शादी समारोह में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि गुमानपुर निवारी 26 वर्षीय युवक अतुल तिवारी गॉंव में ही देर रात्रि एक शादी समारोह में था। शादी समारोह में डीजे की आवाज और जेनरेटर की आवाज के चलते जब युवक को गोली मारी गयी तो किसी को कुछ भी आभास न हो सका। हत्या के पीछे क्या वजह थी ये साफ नहीं हो सका है। शादी समारोह से लौट रहे लोगों ने युवक के शव को देख परिजनों को सूचना दी। युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। और मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉंच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था और हत्या के पीछे क्या कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस युवक की हत्या के जल्द खुलासे की बात कह रही है।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )  

Comments (0)
Add Comment