बीजेपी को झटका, फूलपुर के बाद अब गोरखपुर में भी सपा आगे

गोरखपुर–उत्तर प्रदेश की दो सबसे वीआईपी लोकसभा सीटों फूलपुर और गोरखपुर में हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में 47.45 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान हुआ है। गोरखपुर में बड़ा उलटफेर हुआ है।

बीजेपी पिछड़ गई और एसपी आगे चल रही है। एसपी ने 29218 वोटों से बढ़त बना ली है जबकि बीजेपी 29194 पर है। इस तरह 24 वोटों के अंतर से बीजेपी पीछे चल रही है। जीत किसे मिलेगी इसे लेकर अभी भी स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं है। 2014 में इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। यहां तक कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को मिले सम्मिलित वोट भी बीजेपी के विजयी उम्मीदवार से कम थे। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान फूलपुर में 50.20 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि गोरखपुर में 54.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यानी मतदान में पिछले चुनाव के मुकाबले 12 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है। 

 

Comments (0)
Add Comment