खुशखबरी :यूपी की एसी बसों का किराया 189 रुपये हुआ सस्ता

लखनऊ — उत्तर प्रदेश राज्य परिवाहन निगम बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है.परिवहन निगम रेलवे की तर्ज पर जल्द ही बसों में टेलिस्कोपिक फेयर सिस्टम (TFS) लागू करेगा। 01 जनवरी से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बसों में शुरू किया जाएगा। इसके तहत जितना लंबा सफर होगा, यात्री का किराया उसके अनुसार कम होगा। इससे लखनऊ से दिल्ली के किराए में 189 रुपये की कमी हो जाएगी।

फिलहाल लखनऊ-आगरा-दिल्ली मार्ग को चिंहित किया गया है। इस पर मार्ग पर वॉल्वो,जनरथ व स्कैनिया जैसी बसें चलती है जिसमें टीएफएस लागू होगा। लखनऊ से दिल्ली तक करीब 600 किमी के सफर के लिए अभी यात्रियों को 1260 रुपये देना होता है। इसके लागू होने के बाद यात्रियों को करीब 189 रुपये कम किराया देना होगा। टीएफएस से 50 किमी के स्लैब का फायदा मिलेगा।

बता दें कि लखनऊ से दिल्ली बीच करीब 52 लग्जरी बसें चलती है जिसमें रोजाना चार से पांच हजार यात्री सफर करते हैं। तीन महीने बाद पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। यह सफल हुआ तो सभी रूटों पर सिस्टम लागू किया जाएगा। रोडवेज सेवा प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि टीएफएस अगर सफल होता है तो साधारण बसों में भी यह सिस्टम लागू होगा। इससे यात्रियों के साथ विभाग को भी सहूलियत मिलेगी।

Comments (0)
Add Comment