Golden Visa UAE : यूएई जाना हुआ आसान, अब सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा लाइफटाइम गोल्डन वीजा

Golden Visa UAE : अगर आप भी दुबई जाकर बसने या नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब इस यूएई में रहने के लिए बड़े निवेश या किसी खास स्किल ​​की जरूरत नहीं है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार ने एक नई वीजा स्कीम शुरू की है, जो ‘नॉमिनेशन आधारित’ है। जिसके तहत अब यूएई का गोल्डन वीजा पाने के लिए पहले की तरह न तो करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदनी होगी और न ही ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होगी। भारी भरकम निवेश की जरूरत नहीं होगी।

Golden Visa UAE : यूएई में अब रहना होगा आसान

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नया नामांकन आधारित गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें भारतीयों समेत विदेशी नागरिक एक तय फीस देकर लाइफटाइम यूएई में रह सकते हैं।

इस नए गोल्डन वीजा प्रोग्राम के आने से विदेशी नागरिकों के लिए यूएई में बसना अब काफी आसान हो जाएगा। पहले 10 साल के रिन्यूएबल रेजिडेंसी वीजा के लिए यूएई में स्थानीय रियल एस्टेट में 2 मिलियन AED (करीब 4.7 करोड़ रुपये) का निवेश करना होता था। फिलहाल यूएई सरकार ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।

Golden Visa UAE : भारत-बांग्लादेश से शुरू होगा ट्रायल

नई नॉमिनेशन-आधारित गोल्डन वीजा नीति के तहत भारतीय अब 100,000 अरब अमीरात दिरहम (करीब 23.30 लाख) का भुगतान करके लाइफटाइम के लिए यूएई का वीजा (Golden Visa UAE) पा सकते हैं। इसे पाने के लिए पहले की तरह स्थानीय प्रॉपर्टी में निवेश करने की जरूरत नहीं है। इस नई वीजा स्कीम का पहला चरण भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के लिए शुरू किया जाएगा। पहले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद है।

Golden Visa UAE : इस तरह करें गोल्डन वीजा के लिए आवेदन

इस गोल्डन वीजा प्रोग्राम की खास बात यह है कि इसके लिए आपको दुबई जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आवेदन भारत और बांग्लादेश में VASCO सेंटर और रयाद ग्रुप के दफ्तरों के जरिए किया जा सकता है। जब कोई व्यक्ति नॉमिनेशन बेस्ड वीजा के लिए आवेदन करता है तो सबसे पहले उसके बैकग्राउंड की जांच की जाएगी। इसमें यह जांच की जाएगी कि उस व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला या मनी लॉन्ड्रिंग का मामला तो नहीं है। इतना ही नहीं, उसका सोशल मीडिया भी देखा जाएगा। इसके अलावा यह भी जांच की जाएगी कि क्या वह व्यक्ति बिजनेस, स्टार्टअप, फाइनेंस, प्रोफेशनल सर्विसेज, साइंस या कल्चर जैसे किसी फील्ड से जुड़कर यूएई के विकास में योगदान दे सकता है। इसके बाद आवेदनों को मंजूरी के लिए यूएई सरकार के पास भेजा जाएगा।

अब प्री-अप्रूवल के लिए दुबई जाने की जरूरत नहीं

इस गोल्डन वीजा प्रोग्राम की खास बात यह है कि इसके लिए आपको दुबई जाने की जरूरत नहीं होगी। वह अपने देश से ही वीजा के लिए प्री-अप्रूवल ले सकता है। इसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी। लाइफटाइम गोल्डन वीजा की खास बात यह है कि आवेदक अपने परिवार को भी दुबई ला सकता है। साथ ही, वह घरेलू नौकरों के लिए स्टाफ भी नियुक्त कर सकता है। इसके अलावा, आवेदक यूएई में नौकरी भी कर सकता है या अपना खुद का व्यवसाय भी चला सकता है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

apply UAE golden visa without investmenteasy golden visa processgolden visa India to UAEgolden visa without propertyUAE Golden Visa 2025 eligibility requirementsUAE golden visa feesUAE Golden Visa for IndiansVisa on arrival for UAE Golden Visa holders