फर्रुखाबाद– प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बना रही है।वही जब मां ही अपनी चरित्र के साथ बेटी को भी बेचने जैसा कार्य कराने लगी है।तो क्या किया जाये ।सौतेले पिता ने अपनी हवस मिटने के लिये पुत्री के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी युवती ने जिलाधिकारी को शिकायत की। शिकायत में कहा गया है की उनकी माँ रीता ने दूसरा विवाह शोभा वाल्मीकि से किया ।युवती ने आरोप लगाया की उसकी माँ रीता ने नशीली गोली खिलाकर सौतेले पिता शोभा से बलात्कार कराया।युवती का कहना है की बीते दो वर्ष से उसके साथ लगातार बलात्कार किया जा रहा है।पिता के द्वारा शारीरिक सम्बन्ध बनाने से उसके एक पुत्र भी हो गया। इसके बाद में 10 हजार रूपये में बेंच दिया।
पिता पर तंत्र-मंत्र के माध्यम से भी उसको परेशान करने का आरोप लगाया।आठ नौ जगह बेचा गया जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महिला को महिला थानाध्यक्ष से जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।एसपी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि उस लड़की के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया जिससे वह मां बनी उसकी शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
पीड़ित लड़की के अनुसार वह अपने असली पिता के साथ रहती थी वह सात भाई बहन है।पिता के द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी।माँ सभी को छोड़कर दूसरी जाति के आदमी दूसरे आदमी को अपना पति बनाकर रहने लगी।उसके बाद एक बार मां से मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने पास बुला लिया हम उनके साथ रहने लगी माँ ने सौतेले पिता से मिलकर नशीली दवाई के बल पर मेरे साथ बलात्कार किया।
जब मेरे साथ घटी घटना की शिकायत कोतवाली से लेकर महिला थाने में की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई उसके बाद मै गर्वबती हो गई उस दौरान मुझे घर से नही निकलने दिया गया बच्चा होने के बाद मुझे एक आदमी के हाथों 10 हजार में बेचा जब वहां से भगा दी गई तो फिर से महिला थाने शिकायत की लेकिन उसने पैसो की दम पर कोई सुनवाई नही होने दी।उसे फिर से 12 हजार में बेच दिया जब मुझे मालूम हुआ कि मुझे बेचा गया तो मै भाग आई फिर दिल्ली चली गई लेकिन मेरा पीछा नही छोड़ा गया।वहां से भी लगभग 8 जगह बेचा गया जिसका मुख्य कारण यह था कि बेचने में मिलने वाली रकम सौतेला पिता ले लेता था।दूसरी तरफ मै उस पर कार्यवाही चाहती थी।इसलिए जब मुझे विना बताये बेचा जाता था तो हम वहां नही रहते थे।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )