पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप आरोपी ‘गुरु’ आशु महाराज !

नई दिल्ली--हौज खास गैंगरेप के आरोपी आसिफ मोहम्मद से ज्योतिष गुरु बना आशु महाराज आखिर पुलिस के शिकंजे में आ गया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। हालांकि पुलिस न इसकी आधिकारिक पुष्टि कर रही है और न ही इससे इनकार कर रही है। 

सूत्रों के मुताबिक, उसके खिलाफ मामला साउथ दिल्ली के हौज खास थाने में दर्ज है और उसे पकड़ा शाहदरा जिला के एएटीएस ने है। इसलिए पकड़े जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर संशय बना हुआ है। उधर, शाहदरा डिस्ट्रिक्ट पुलिस के एक आला अधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में आशु महाराज के पकड़े जाने की पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस ने सूचना के आधार पर आसिफ मोहम्मद उर्फ आशु महाराज को गाजियाबाद से खोजा। इसके बाद उसे शाहदरा लाया गया क्योंकि आशु के खिलाफ हौज खास थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है और शिकायतकर्ता अदालत के समक्ष 164 के बयान दर्ज करवा चुकी है। इसलिए कानून की नजर में आशु आरोपी है। अब यह मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, जब उसे पकड़ा गया तो विचार किया गया कि उसे सीआरपीसी की धारा 41 के तहत गिरफ्तार करने के बाद संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाए, जैसा कि अमूमन किया जाता है। शाहदरा पुलिस अफसरों और क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों से बात की तो गिरफ्तारी को लेकर संशय की स्थिति बन गई। विचार विमर्श इसे लेकर चल रहा है कि आशू को गिरफ्तार किया जाए या पुलिस द्वारा उसे नोटिस देने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई करनी है, वह की जाए। 

Comments (0)
Add Comment