भूमाफिया के हौसले बुलंद,जूना अखाड़े के संत पर जानलेवा हमला

इससे पहले भी संत रामेश्वर गिरि पर दो बार हो चुका है जानलेवा हमला ,पुलिस मामले की जांच में जुटी

बहराइच — उत्तर प्रदेश में भूमाफिया के हौसले बुलंद है।ताजा मामला बहराइच जिले का है जहां मंदिर की 27 बीघे जमीन को हड़पने की नीयत से जूना अखाड़े के संत पर जानलेवा हमला किया गया है।जिसमें संत रामेश्वर गिरि के पैर टूटने के साथ शरीर पर गंभीर चोटे आई।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने संत को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल जिले के देहात कोतवाली इलाके में महादेवा तालाब के पास बने मंदिर की 27 बीघी जमीन है। जिस पर भूमाफियाओं की काफी समय से नजर है। आरोप है कि मंदिर की जमीन को हड़पने की नीयत से भूमाफिया अजय उर्फ अंकित पांडेय पुत्र घनश्याम ने जूना अखाड़े के संत पर जानलेवा हमला कराया। इस हमले में संत रामेश्वर गिरि का पैर टूट गया जबकि पिटाई से आंख व शरीर पर भी गंभीर चोटे आई है। सूचना पर पहुंचे यूपी 100 के जवानों ने घायल संत को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी संत रामेश्वर गिरि पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Saint Rameshwar Giriजानलेवा हमलाबहराइच
Comments (0)
Add Comment