पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह अरेस्ट…

पूर्वान्चल के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh ) का विवादों से पुराना नाता है। जौनपुर पुलिस ने रविवार की देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी देने और अपहरण करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें..युवक की ऐसी पिटाई देख कांप जाएगी रूह..

थाने पर उमड़ी समर्थकों भीड़

उधर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh ) की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही, उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया। सुबह होते-होते समर्थकों की भारी भीड़ लाइन बाजार थाने पर पहुंच गई। जिसे देखते हुए आस-पास के थाने की फोर्स भी बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है लाइन बाजार पुलिस ने रविवार की रात तकरीबन 2 बजे काली कुत्ती स्थित धनंजय सिंह के आवास पर छापा मारा था। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया। जल निहम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघम ने धनजंय सिंह के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का आरोप लगाया था।

जरायम से लेकर दुनिया राजनीति तक पकड़

जरायम की दुनिया के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी धनंजय सिंह  (Dhananjay Singh ) ने रंग जमा रखा है। छात्र राजनीति के बाद साल 2002 में उन्होंने सक्रिय सियासत में कदम रखा। रारी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े जीत गए। अगले विधानसभा में भी जीत हासिल कर अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास कराया। साल 2009 में बीएसपी के टिकट पर जौनपुर लोकसभा से सांसद चुने गए। हालांकि इसके बाद से उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें..बॉयज लॉकर रूम’ घटना पर अब उठी ये मांग…

Bahubali leaderDhananjay SinghFormer MPगिरफ्तार
Comments (0)
Add Comment