पूर्व गृह राज्य मंत्री ने आज के नेताओं पर खड़े किए सवाल ? कही ये बड़ी बात..

सीतापुर — मिश्रिख से 4 बार सांसद दो बार विधायक रहे पूर्व गृह राज्य मंत्री रामलाल राही ने वर्तमान की राजनीति पर ही सवाल नही खड़े किए बल्कि चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा कि अब चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी मतदाताओ को दारू और दाम देकर अपने पक्ष में कर लेते हैं।  राम लाल राही ने चुनाव में लाखों-करोड़ो रुपये खर्च करने पर भी सवाल खड़े करते हुए इसे फिजूलखर्ची बताया। उन्होंने कहा आज कल के नेता अपनी दुकान चलते हैं अब जनता की सेवा कौन करता है सेवा तो हम लोग किया करते थे ।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री रामलाल राही की सीतापुर के ही नही बल्कि प्रदेश के बड़े नेताओं में गिनती की जाती है ये अपनी ईमानदारी की छवि पर सीतापुर की मिश्रिख लोकसभा से 4 बार सांसद और 2 बार विधायक भी चुने जा चुके हैं। 

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment