आज पहली बार अखिलेश-माया दिखेंगे एक ही मंच पर !

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सपा और बसपा  भले ही एक-दूसरे से हाथ मिलाया हो लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक एक मंच पर कभी साथ नहीं दिखे हैं।

वहीं आज लग रहा है कर्नाटक में जे.डी.एस. नेता एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठित होने जा रही सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों के एक साथ नजर आने की पूरी संभावना है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।वहीं  बसपा के एक नेता ने बताया कि कुमारस्वामी ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से दिल्ली में मुलाकात की थी और वह कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी।

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से समाजवादी पार्टी द्वारा फूलपुर और गोरखपुर संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अखिलेश यादव ने मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी, लेकिन किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में अभी तक दोनों साथ नहीं नजर आए हैं। यह पहला मौका होगा जब आज दोनों किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ हो सकते हैं।

Comments (0)
Add Comment