उत्तराखंड में आई आपदा में श्रावस्ती के पांच मजदूर लापता

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से जो तबाही मची है उसमें श्रावस्ती जनपद के भी 5 मजदूर लापता हो गए हैं, जिससे श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रनिया पुर गांव में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें..तहसीलों में होगी 1000 कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती, दिशा-निर्देश जारी…

आपको बता दें के मोतीपुर कला के मजरा रानीपुर के रहने वाले 8 मजदूर ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे जिसमें से 3 मजदूर किसी तरीके से अपनी जान बचाकर ऊपर पहाड़ियों पर चढ़ गए हैं ।जबकि 5 मजदूर लापता है जिससे पूरे गांव में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है ।

48 घंटे से ज्यादा बीत चुके है

प्रशासनिक अधिकारी गांव का दौरा कर रहे हैं जांच पड़ताल की जा रही है ।उत्तराखंड सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह 5 मजदूर आखिर कहां है। 48 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लापता मजदूरों का कोई सुराग नहीं लगा है जिले के आला अधिकारी गांव में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती)

Chamolidestruction of glacier ruptureDisaster in Uttarakhandfive workers of Shravasti missingUttarakhand Trisadiउत्तराखंड त्रिसदीउत्तराखंड में आई आपदाग्लेशियर टूटने से तबाहीचमोलीश्रावस्ती के पांच मजदूर लापता
Comments (0)
Add Comment