पूर्व PM मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

दिल्ली– पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका था।  जिसके बाद आज उन्होंने राज्यसभा सदस्य के लिए राजस्थान से नामांकन भरा। मनमोहन सिंह के नामांकन के वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद थे। 

बता दें राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के बाद राज्यसभा की सीट खाली हुई थी। बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। वहीं सैनी के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस की राजस्थान में सरकार है और संख्याबल के आधार पर उन्हें राज्यसभा भेजने में पार्टी को दिक्कत नहीं होगी। कांग्रेस के पास 100 विधायकों के अलावा निर्दलीय, बसपा, बीटीपी का भी समर्थन हासिल है। वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी के पास केवल 73 विधायक ही हैं। 200 सदस्यीय विधानसभा में बीएसपी के 6 और 12निर्दलीय विधायक हैं।

Comments (0)
Add Comment