राजकीय सम्मान के साथ सुषमा को दी गई विदाई, बेटी ने पूरी की अंतिम संस्कार की रस्म

न्यूज डेस्क — भाजपा की दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज पूर राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाह केंद्र पर अंतिम संस्कार किया गया.

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभाईं.बांसुरी के साथ उनके पिता और सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी मौजूद रहे.इस दौरान पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूद रहे.

सुषमा स्वराज की अंतिम विदाई में  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित तमाम नेता शामिल हुए.

बता दें कि सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात करीब 9.35 बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इसके बाद रात करीब 12.30 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया. रात भर उनके आवास पर तमाम राजनेताओं का तांता लग रहा.

सुबह 11 बजे तक उनके आवास पर बसपा प्रमुख मायावती, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, बाबा रामदेव, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद  केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, मनोज तिवारी और बाबुल सुप्रियो जैसे कई दिग्गज नेता  पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Comments (0)
Add Comment