नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना से थे पीड़ित

मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का आज शाम करीब 4 बजे हार्ट-अटैक से निधन हो गया। वह 70 साल के थे। इंदौरी साहब कोरोना वायरस संक्रमण पीड़ित थे। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद वे इलाज के लिए उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।

कोरोना संक्रमण के कारण वे अस्पताल में सुबह भर्ती हुए थे और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर भी दी थी। शाम को अचानक उन्हें तीन दिल के दौरे आए और उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। डाक्टरों के अनुसार दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें..खेत में प्रेमी-युगल को आपत्तिजनक हालत देख लोगों ने पार की हैवानियत की सारी हदें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Rahat Indori Coronavirus PositiveShayar Rahat Indoriइंदौर समाचारराहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिवशायर राहत इंदौरी
Comments (0)
Add Comment