इटावाःपुलिस मुठभेड़ में 25 -25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार 

इटावा — पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाशों भागने में सफल।

पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रूपये का था इनाम। पुलिस की गिरफ्त में आए इन  बदमाशों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा दोनो बदमाशों के पास दो पिस्टल भी बरामद हुई है।

दरअसल इटावा थाना सिविल लाईन इलाके में पुलिस ने मुखबिरी की सुचना पर एक कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन कार में सवार तीन लोगो ने पुलिस की गाडी में टक्कर मारकर भगाने लगे। इस बीच पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे दो बदमाशों को पैर में गोली लग गयी जिसमे एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

पकडे गए दोनों बदमाश माधव गुप्ता  इटावा शहर का ही रहने वाला है और आशीष चौहान औरैया जिले का रहने वाला है माधव गुप्ता बदमाश पर बीस से ज्यादा आपराधिक मुकदमे है जबकि आशीष हत्या जैसे मामलो में जेल जा चुका है इस मुठभेड़ में जो कार बरामद हुयी है वह कार उबेर कंपनी द्वारा दिल्ली से औरैया के लिए बुक कराई गयी लेकिन इटावा में ड्राइवर को मारपीट कर कार लूटकर फरार हो गए थे,दोनों बदमाशों पर 25 25 हजार रूपये का इनाम था 

वहीं  इटावा एसएसपी ने बताया की यह दोनों शातिर अपराधी है। इन दोनों पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे है। इन पर 25 25 हजार रूपये का इनाम भी था। अभी हाल में ही इन लोगो ने दिल्ली उबेर कार के ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिया था।जांच कराई जा रही है सम्भवता यह वही कार है।हालांकि दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है एक बदमाश भागने में सफल हो गया है। उसकी काम्बिंग कराई जा रही है ।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Comments (0)
Add Comment