109 वर्षों से चले आ रहे इटावा महोत्सव का हुआ आगाज

इटावा–जिलाधिकारी जेबी सिंह ने पूजन कर 109 वर्षों से चले आ रहे इटावा महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान डीएम ने कहा कि नुमाइश इटावा की संस्कृति में रच बस गई है।

आकर्षक आतिशबाजियों की गूंज के बीच रविवार शाम साढ़े छह बजे लोक उत्सव इटावा महोत्सव का आगाज हुआ। एक महीने तक चलने वाली नुमाइश में लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी रोजमर्रा की वस्तुएं भी मिलती हैं। इस बार नुमाइश का यह 109 वां वर्ष है। यह ऐसा लोक उत्सव है जिसमें हर विधा के मंचीय कार्यक्रम आयोजित होते हैं। नुमाइश में माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य गेट पर पहुंचकर फीता काटने के बाद बिजली का बटन दबाते ही नुमाइश परिसर सतरंगी रोशनी से जगमगा उठा।

इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमेें लोग हस्तनिर्मित वस्तुओं को लगाते हैं। इन सब कार्यक्रमों के बाद आतिशबाजी शुरू हुई जिसका सतरंगी नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में परिवार समेत आए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दर्शकों को सुरक्षा के लिए पूरी तरह आश्वस्त किया।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे, इटावा)

Etawah Festival
Comments (0)
Add Comment