Dussehra 2023: यूपी के इस शहर में होगा सबसे ऊंचे रावण का दहन, 7 घोड़ों पर सवार होकर करेगा युद्ध

Dussehra 2023: बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के महापर्व दशहरा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। विजयदशमी पर बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। वहीं मेरठ में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दरअसल मेरठ में इस बार 120 फुट तक ऊंचाई वाले रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके लिए कई स्थानों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेरठ शहर में कई प्रतिष्ठानों पर सनातन संस्कृति की धरोहर श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है। इसमें प्रोफेशनल कलाकारों से लेकर स्थानीय लोग भी श्री राम लीला के पात्रों की भूमिका निभा रहे हैं।

भैंसाली मैदान में होगा सबसे ऊंचे रावण दहन

विजय दशमी पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाने की परंपरा इस बार भी निभाई जाएगी। इसके लिए पुतलों को अंतिम रूप दे दिया गया है और उन्हें दहन स्थल पर स्थापित किया जा रहा है। इस बार भी भैंसाली मैदान में 120 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। जो प्रदेश का सबसे बड़ा रावण का पुतला होगा। वहीं कुंभकरण का पुतला 110 फीट और मेघनाद का पुतला 100 फीट ऊंचा होगा। छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग के मुताबिक, रावण का पुतला सात घोड़ों वाले रथ पर नजर आएगा। इस बार थीम गंदगी जलाकर स्वच्छता का संदेश रखी गई है। यहां रावण का पुतला गर्दन हिलाता नजर आएगा और उसकी आंखें गुस्से से लाल चमकती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें..Kanya Pujan 2023: महानवमी पर CM योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन

दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में 110 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके लिए लंका शहर का भव्य सेट बनाया गया है। बाबा मनोहर नाथ मंदिर परिसर सूरजकुंड में होने वाली रामलीला में भी रावण के पुतले की ऊंचाई 120 फीट होगी। वहीं कुंभकरण का पुतला 110 फीट और मेघनाथ का पुतला 100 फीट का होगा। यहां रावण का सिर गधे का बनाया गया है। कसेरूखेड़ा में विजय दशमी मेले में 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

DussehraDussehra 2023Dussehra Fair 2023Dussehra festivalDussehra NewsDussehra News HindiMeerut Bhaisali Maidan DussehraMeerut DussehraMeerut Dussehra FairRamlilaramlila news
Comments (0)
Add Comment