राजधानी एक्सप्रेस में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, 3 अरेस्ट

भारत के रास्ते मलेशिया भेजी जा रही 15 करोड़ की ड्रग्स

वाराणसी — पंडित दिन दयाल रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ डीआरआई की टीम ने तीन तस्करों को गिफ्तार किया है. तस्करों के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये बताई जा रही है, जो कि भारत के रास्ते मलेशिया भेजी जा रही थी.

बता दें कि वाराणसी के पंडित दिन दयाल रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में ड्रग्स की बड़ी खेप तस्करों द्वारा लाई जा रही थी.वहीं मुखबिर के सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 3 तस्करों के साथ ड्रग्स बरामद की गई. पूछताछ में पता चला कि ये ड्रग्स कोलकाता से मलेशिया ले जाई जा रही थी.

वहीं इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि ये ड्रग्स नार्मल ड्रग्स नहीं हैं बल्कि इसे सिंथेटिक ड्रग्स कहते हैं. ये साधारण ड्रग्स से महंगी होती हैं. ज्यादातर इनका इस्तेमाल रेव पार्टी में किया जाता है. ख़ास बात ये है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐसी ड्रग्स पूर्वांचल में पकड़ी गयी है.

3 arrestsdrugsRajdhani Expressvaranasi
Comments (0)
Add Comment