किसानों की जमीन को भी खोखला बनाने में जुटे बालू माफिया, प्रधान भी शामिल

जालौन: जालौन में बालू माफियाओं की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि वह किसानों की जमीन को भी खोखला बनाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें :नेपाल ने 5 भारतीय नागरिकों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां

ताजा मामला जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली का है, जहां पर बंधौली प्रधान के संरक्षण में बंधौली घाट संख्या 3 के संचालक किसानों की जमीन से बालू उठाने का काम कर रहे हैं, जिसकी शिकायत लेकर आज किसान उरई के कलेक्ट्रेट कार्यालय डीएम डाक्टर मन्नान अख्तर के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई।

बंधौली के किसान हरीमोहन और अन्य किसानों ने बताया कि बंधौली के ग्राम प्रधान सुबोध यादव घाट संचालक के साथ मिलकर उनके जमीन से जबरन मौरंग उठाने का काम कर रहे हैं, जब सभी इसका विरोध करते हैं तो प्रधान और घाट संचालक पुलिस की धमकी देकर डराने धमकाने का काम करते है।

ग्राम प्रधान पिछले 1 हफ्ते से घाट संचालक के साथ मिलकर लगातार बालू उठवाने का काम कर रहे हैं, इसकी शिकायत लेकर आज वह जिलाधिकारी के पास आये है, जहां पर उन्होंने उनको पूरी बात बताई। किसानों का कहना है कि अधिकारी बात तो सुन लेते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है और आये दिन धमकी देते है और उनकी जमीन को खोखला बनाने में जुटे है।

( रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

farmerfieldsand muggler
Comments (0)
Add Comment