सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलिंडर

लखनऊ —  आइओसी ने राजधानी के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर में छह रुपये की कमी की है। 14.2 किलो का यह घरेलू गैस सिलिंडर अब 775 रुपए में मिलेगा। पहले यह 781 रुपये में मिलता था। घरेलू सिलिंडर का यह रेट नॉन सब्सिडाइज्ड यानी बाजार भाव है।

इसी तरह कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी आठ रुपये कम हुए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने बताया कि 19 किलो का कमर्शियल सिलिंडर अब 1372 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1380 रुपये थी। नया रेट सोमवार की मध्य रात से लागू हो गई हैं।

अब बैंकों में आएगी 279.17 रुपये सब्सिडी: घरेलू सिलिंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही खातों में आने वाली सब्सिडी भी कम हो गई है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं के बैंक खातों में अब 285.12 रुपये की जगह पर 279.17 रुपये सब्सिडी के रूप में आएंगे।

Comments (0)
Add Comment