परीक्षा पर चर्चा: ‘मैं आपका दोस्‍त हूं, आज परीक्षा मेरी है’-पीएम मोदी

न्यूज़ डेस्क–दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ नामक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से हिस्सा ले रहे स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करने के लिए पहुंचे. पीएम मोदी ने बच्चों को मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए उत्साह और प्रेरणा दी.

छात्रों के एक्जाम, योगा, तनाव, आत्मविश्वास जैसे विषयों से जुड़े सवालों के जवाब दिए. इस मौके पर 6 लाख स्कूल और से 35 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. पीएम ने बोर्ड पर लिखे कोट्स को पढ़ा, मेरी मां परीक्षा समय की सबसे बड़ी सलाहकार, कार्टून मुझे स्ट्रेस फ्री करते हैं. इसके बाद पीएम ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई.  

इसके बाद उन्होंने मंच पर कहा कि मैं आपका दोस्‍त हूं. आज परीक्षा मेरी है. आज देशभर के 10 करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चे, शिक्षक ओर अभिभावकों से रूबरू होने का मौका मिला है. इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री छात्रों से परिचर्चा कर रहे हैं.  

उन्होंने बच्चों से कहा कि लंबा सा भाषण सुनने से आत्मविश्वास नही आता. एकाग्रता हममें आत्मविश्वास पैदा करती है. हर पल कसौटी पर उतरने का साहस देती है. उन्होंने कहा कि भारत का बच्‍चा जन्‍मजात पॉलिटिशियन होता है. तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान बोर्ड एक्जाम और एक्जाम के तनाव से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. इस परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फनः चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है. 

Comments (0)
Add Comment