रेलवे अधिकारी की पत्नी से चलती ट्रेन में DIG ने की छेड़खानी

न्यूज डेस्क — इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के बी-1 (एसी-2) कोच में आरपीएफ के डीआईजी पर इसी कोच में यात्रा कर रही जबलपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग के एक आईआरटीएस अधिकारी की पत्नी ने छेडख़ानी का गंभीर आरोप लगाया है।

मामला विभाग के बड़े अधिकारी का था, लिहाजा पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने में काफी समय लगाया। फिलहाल डीआईजी विजय खातरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से रेल अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक छेड़खानी की ये घटना ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 एसी कोच में हुई। इसमें जबलपुर रेल मंडल के सीनियर रेल अधिकारी की पत्नी भोपाल से जबलपुर सफर कर रही थी। उन्हीं के साथ छेड़छाड़ की गंभीर घटना हुई। अधिकारी की पत्नी के मुताबिक उनके साथ वेस्ट सेंटर रेलवे के RPF के DIG विजय खातरकर ने छेड़छाड़ की।

उन्होंने बताया कि विरोध करने पर DIG ने उनसे दुष्कर्म की कोशिश भी की। पत्नी ने तुरंत इसकी जानकारी अपने पति को दी। पति जबलपुर रेल मंडल के सीनियर रेल अधिकारी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत स्टेशन पहुंचे और उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन सुबह लगभग 5 बजे जबलपुर पहुंची, इस घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी व मंडल के बड़े अधिकारी जीआरपी थाना पहुंच गये। जहां पर पहले मामले को आपस में माफीनामा देकर सुलझाने का प्रयास किया गया, किंतु सीनियर डीओएम विश्वरंजन व उनकी पत्नी द्वारा इस मामले में किसी तरह का कोई समझाता नहीं करने व एफआईआर दर्ज किये जाने पर अड़ी थी। जिसके बाद आरपीएफ ने धारा 354 के तहत जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी गाडरवारा भेजने का निर्णय लिया।

Comments (0)
Add Comment