COVID 19: नहीं मिल रहे विदेश से लौटे 184 लोग, खतरे में नोएडा

नोएडा में मरकज से लौटे अबतक 200 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया

देश में लगातार कोरोना (COVID 19) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं नोएडा में एक दिन पहले तक जहां प्रशासन इस बात को लेकर काफी निश्चिंत था कि कोई भी कोरोना (COVID 19) पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है अब प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें..सिर्फ बुखार, खांसी ही नहीं, यह भी है Corona का संकेत !

1862 लोगों की जारी हुई थी लिस्ट 

दरअसल यहां (COVID 19) संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पहले तो सेक्टर 5 और 8 की बस्ती में तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 200 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया अब वहीं प्रशासन को 184 ऐसे लोगों का पता नहीं लग पा रहा है जो हाल ही में विदेश से लौटे थे. न तो ये लोग खुद सामने आए हैं और अपना परीक्षण करवाए हैं, यहीं नहीं ये लोग अपने बताए पतों पर भी मौजूद नहीं हैं. केंद्र ने जिला प्रशासन और पुलिस को 1862 लोगों की एक लिस्ट दी थी जो हाल में विदेश से लौटे थे, इनमें से 184 लोगो का अभी तक कोई तक पता नहीं चल सका है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिन की अवधि में विदेश से लौटे लोगों की संख्या 780 है. वहीं 1082 लोग ऐसे हैं जो एक महीने से पहले विदेश से लौट आए हैं और वापसी के बाद उन्होंने भारत में अपने आवश्यक दिन भी बिता लिए हैं. प्रशासन के अनुसार 1180 लोगों को निगरानी में रखा गया है. नोएडा में अभी तक ऐसे लोगों में से 1042 की सैंपिलिंग कर ली गई है.

पता व फोन नंबर सब गलत

स्वास्‍थ्य विभाग को अभी तक 184 लोगों का पता नहीं चल सका है जिनके नाम केंद्र ने जारी किए थे. अधिकारियों के अनुसार इन सभी लोगों के पासपोर्ट पर मौजूद पतों पर ये उपलब्‍ध्‍ध नहीं थे. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से दिए गए इनके फोन नंबर भी या तो उपलब्‍ध नहीं थे या फिर गलत थे. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि ये सभी अपने पतों पर नहीं मिलें हैं. इससे जाहिर है कि इन सभी ने जिला छोड़ दिया है या फिर अपने दस्तावेजों में पता अपडेट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें..लखनऊ: इस नामी मस्जिद मेंं मिले 7 जमाती, रातों-रात राजाजीपुरम इलाका सील

CoronaCovid-19noida news
Comments (0)
Add Comment