गोरखपुर में कमल को कुचलकर साइकिल निकली आगे

गोरखपुर– उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की सुबह से शुरू हुई मतगणना पर आखिरकार विराम लग गया। सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में हाथी पर सवार साइकिल बहुत तेजी से दौड़ रही थी और 27 साल बाद बीजेपी जीत से दूर जाती दिखी ।

गोरखपुर में एसपी की साइकल 25वें राउंड में 22,954 मतों से आगे चल रही थी। बीजेपी को 3,54,192 और एसपी को 3,77,146 वोट मिले हैं। 22वें राउंड में समाजवादी पार्टी 25 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही थी। इसी तरह 19वें राउंड में एसपी प्रत्याशी को 2,93,153 और बीजेपी को 2,64,416 वोट मिले। कांग्रेस को भी 12,058 वोट प्राप्त हुए हैं। इससे पहले 17वें राउंड में एसपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 2,62,346 वोट और उपेंद्र दत्त शुक्ला को 2,35,836 वोट मिले थे। 

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला को भारी मतों से पराजित कर दिया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत से पूरे प्रदेश के सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सपाई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रवीण को जीत की बधाई दी है।

Comments (0)
Add Comment