देश भर में 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है Lockdown

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के की चर्चा

देश भर में किलर कोरोना (Coronavirus) जमकर कहर बरपा रहा है. महामारी पर काबू पाने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. जबकि कोरोना संकट से निपटने के लिये संघर्ष जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर उनकी राय ली.

ये भी पढ़ें..CM योगी ने गरीब तथा मजदूरों की मदद को फिर से बढ़ाए हाथ, किया ये…

वहीं माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों के विचार प्राप्त कर लिये हैं . प्रधानमंत्री के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र सरकार कुछ छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा सकती है.

 

बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना पर चर्चा की.

ओडिशा व पंजाब में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कई राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस (corona) को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है. बहरहाल, ओडिशा में इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ने का निर्णय किया है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस (corona virus) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। शनिवार को दिए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण के भारत में अब तक 7447 मामले सामने आए हैं और इसके कारण 239 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें..Lockdown से परेशान मजदूर सड़कों पर उतरे, जमकर की तोड़फोड़ आगजनी

Coronavirus in IndiaLockdown 30 Aprilmp modi
Comments (0)
Add Comment