कोरोना वायरस को लेकर सेना ने कसी कमर, उठाया ये बड़ा कदम…

भारत में कोरोना के अब तक 83 मामले आ चुके है सामने,दो की हो चुकी है मौत

न्यूज डेस्कः  चीन से फैले कोरोना वायरस (Corona virus) का भारत में लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना के अब तक 83 मामले सामने आ चुके है। देश में अब तक दो मौते हो चुकी। वहीं कोरोना (Corona virus) से निपटने के लिए तीनों सेनाओं ने कमर कस ली है।

4 हजार से अधिक बेडो का इंतजाम

आने वाले दिनों में रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जिसको देखते हुए सेनाओं ने अपने अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संदिग्ध रोगियों को अलग-थलग रखने के लिए सेनाओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में चार हजार से अधिक बिस्तरों का इंतजाम कर दिया है।

दरअसल थल सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जोधपुर, जैसलमेर तथा झांसी में एक-एक हजार लोगों को क्वारंटाइन पर रखने के इंतजाम किए गए हैं। जबकि मानेसर, गया तथा बिनागुड़ी में तीन-तीन सौ लोगों को रखने के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उधमपुर में एक हजार लोगों के लिए क्वारंटाइन सुविधा विकसित की गई है।

रोगियों की पहचान के लिए ओपीडी शुरू

इसके अलावा सेना, नौसेना तथा वायुसेना के सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने, रोगियों की पहचान के लिए अलग से ओपीडी शुरू करने तथा नमूने एकत्र करने की व्यवस्था भी की जा रही है। सेना ने जहां-जहां भी क्वारंटाइन सुविधाएं विकसित की हैं, वहां सेना के चिकित्सा स्टाफ एवं अन्य कर्मी तैनात किए गए हैं। एक केंद्र पर 60-100 तक सैन्यकर्मी और चिकित्सा स्टाफ को तैनात किया गया है तथा तीन से दस लाख रुपये प्रतिदिन का खर्च सेना इस सुविधा पर कर रही है।

बता दें कि सेना के मानेसर और जैसलमेर केंद्रों पर विदेश से लाये गये लोगों को रखा गया है। इन केंद्रों पर संदिग्ध रोगियों को 14 दिन निगरानी में रखा जाता है।

ये भी पढ़ें.. कोरोना का कहरः मास्क लगाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया

ये भी पढ़ें.. यूपी में कोरोना महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Comments (0)
Add Comment