Corona: उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, देखें लिस्ट..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में कोरोना पांव पसार चुका है। यूपी में अब तक 3151 लोगों में कोरोना (Corona) जैसे लक्षण पाए गये हैं।

यह भी पढ़ें-Lockdown: आयुक्त और डीआईजी ने किया क्वारेन्टाइन शेल्टर होम का औचक निरीक्षण

कोरोना वायरस का जानलेवा संक्रमण विश्व को अपनी पकड़ में ले चुका है। यूपी में मंगलवार को चीन सहित कोरोना प्रभावित देश की यात्रा कर लौटे 11166 लोगों को चिह्नित किया गया। इसमें से 2619 लोग ऐसे पाए गए जो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइंन में रखा गया है। अब तक विदेश से लौटे कुल 53147 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में अब तक कुल 308 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 308 पेशेंट्स में अब तक कुल 164 लोग तब्लीघी जमात के पाए गए हैं, जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ आज 26 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जिलेवार विवरण-

उत्तर प्रदेश के आगरा में 52, लखनऊ में 22, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 14, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, बस्ती में 5, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 3, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में भी 1 पेशेंट की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव है।

यह भी पढ़ें-Covid-19: 7470 औद्योगिक इकाइयां कार्यस्थल पर ही मजदूरों को रोकने में सहमत

इसके साथ ही आगरा से 8, गाजियाबाद से 3, नोएडा से 8 एवं लखनऊ व कानपुर से 1-1 पेशेंट यानी कुल 21 कोरोना (Corona) पेशेंट स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किए गए।

(Corona) कोरोना से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें हुईं, 1 बस्ती (बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में), 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक वाराणसी।

Corona
Comments (0)
Add Comment