कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण के कई मौके गंवाएःपीएम मोदी

न्यूज डेस्क — लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को पीएम मोदी ने एक ओर जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

तो वहीं दूसरी ओर अपनी सरकार की तारीफ की। मोदी ने कहा कि देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है और हम हर बाधा को पार कर सकते हैं।उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम 70 साल की बीमारियों को ठीक कर रहे हैं।

इमरजेंसी और शाहबानो मामले को लेकर भी मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।कांग्रेस ने शाहबानो और समान नागरिक संहिता के तौर पर मिले मौकों को गवांया। वो कदम उठा सकते थे लेकिन नहीं उठाए। कांग्रेस के पास फिर मौका है, हम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिल लाए हैं। कांग्रेस हमारा साथ दे।

2019 का जनादेश पूरी तरह कसौटी पर कसने के बाद, हर तराजू पर तौलने के बाद, पल पल को जनता ने जांचा और परखा है और उसके आधार पर समझा है और तब जाकर फिर से हमें चुना है। आज के सामान्य वातावरण में, भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में सबके लिए गौरव करने की बात है कि हमारा मतदाता कितना जागरूक है।

Comments (0)
Add Comment