कांग्रेस ने लगाया दो बूथों पर EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने का आरोप,पहुंची पर्यवेक्षकों की टीम

न्यूज़ डेस्क — गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी कांग्रेस ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने राज्य के घटलोडिया और मेहसाणा में बूथ पर ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने का आरोप लगाया है। 

 

इस बीच गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने बताया पहले फेज के चुनाव में ईवीएम रिप्लेसमेंट के जो भी मामले सामने आए थे उसकी अपेक्षा दूसरे चरण के दौरान ईवीएम में बदलाव के 50 फीसदी से भी कम मामले सामने आए हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमें दो पोलिंग बूथों पर ब्लूटूथ से गड़बड़ी की शिकायत मिली है। हमने तुरंत ही पर्यवेक्षकों को मौके पर भेजा है। हालांकि चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत ही उन बूथों पर ईवीएम की जांच की, साथ ही जरूरी बदलाव भी किया। 

मेहसाणा विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम नितिन पटेल बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के  जीवाभाई पटेल से है। इस सीट पर दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है। 

 

Comments (0)
Add Comment