जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मदद को आगे आई यह कंपनी, 500 बेरोजगारों को दी नौकरी

नई दिल्ली–हाल ही में दिवालिया हुई जेट एयरवेज के लगभग 22 हजार कर्मचारियों का बेरोजगार हो जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। कई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार से मदद की मांग भी कर रहे हैं। 

हालांकि इसके लिए अभी तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है। लेकिन एक अन्य निजी एयरलाइन स्पाइस जेट ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सस्ती विमान यात्रा मुहैया कराने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने पहले ही जेट एयरवेज के 100 पायलट सहित 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया है। कंपनी ने कहा है कि वह आगे और भी कर्मचारियों को शामिल करने के लिए तैयार है।

खबर है कि स्पाइस जेट अपने विमानों और उड़ानों का संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। गुरुग्राम आधारित इस एयरलाइन ने पहले ही 27 विमान शुरु करने की घोषणा कर दी है जिसमें 22 बोइंग 737 और 5 टर्बोप्राप बांबडियर क्यू 400 हैं। जेट एयरवेज के बंद होने से अधिक बुकिंग संभालने के लिए ये फैसला लिया गया।

Comments (0)
Add Comment