एक्शन में CM योगी, 4 वरिष्ठ जेल अधीक्षकों का किया तबादला

कानपुर नगर के जेल अधीक्षक आशीष तिवारी बने लखनऊ जेल के नए अधीक्षक

कोरोना काल में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला लगातार जारी है. यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस- आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद CM योगी ने सोमवार देर रात चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों के ट्रांसफर कर दिया.

ये भी पढ़ें..बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

देखें किसे कहां मिली तैनाती

योगी (CM ) सरकार बड़ा फैसला लेते हुई कानपुर नगर जेल अधीक्षक आशीष तिवारी लखनऊ जेल का अधीक्षक बनाया हैं. जबकि लखनऊ के जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को नैनी जेल भेज दिया गया है. वहीं, बाराबंकी के जेल अधीक्षक आरके जायसवाल कानपुर नगर के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं. जबकि हरिबक्श सिंह नैनी जेल से बाराबंकी जेल भेजे गए हैं.

बता दें कि इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था.हालांकि प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है. उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें..बहराइचः इंस्पेक्टर समेत 42 दरोगाओं का तबादला, देंखे लिस्ट

cm yogiCorona epidemictransferUP Crime NewsUP policeYogi AdityanathYogi governmentतबादला
Comments (0)
Add Comment