सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को बताया ‘कसाईयों की दोस्त’

कुशीनगर — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी निशाना साधते हुए ‘कसाइयों का दोस्त’ बताया है। दरअसल कन्नौज में गठबंधन की रैली में सांड घुसने को लेकर अखिलेश यादव ने तंज किया था जिसपर सीएम योगी ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,”नंदी सपा की रैलियों में पहुंचे और पूछा कि कसाईयों के दोस्त कहां हैं? मैं उन्हें सबक सिखाने आया हूं। मैंने नंदी बाबा से कहा कि फिलहाल चुनाव चल रहे हैं, आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। फिलहाल आप वापस आ जाओ, चुनाव के बाद आप अपना काम कर लेना।”

योगी ने कहा, ‘बुआ की सरकार थी तो गरीबों का मकान बनाने के बदले अपना बंगला सबसे बड़ा बना लिया लेकिन बबुआ तो उससे भी बड़ा निकला। पहले सरकारी पैसे से बंगला बनाया और फिर कोर्ट ने आदेश दिया तो टोंटी चुरा ले गया।’

इसके अलावा राज्य भर में सरकार द्वारा बनाए गए आश्रय गृहों में चार लाख मवेशी होने का दावा करते हुए, सीएम ने कहा कि ‘योगी’ होने के नाते, वह गोरखनाथ मंदिर में लगभग 500 गायों के साथ एक घंटा बिताते हैं और कभी भी एक गाय का वध नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए और अधिक किया जाएगा और चुनाव के बाद कोई आवारा गायों को नहीं देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की देखभाल करने से, किसी को भी दूध लेने के बाद गायों को छोड़कर ‘पुण्य’ मिलेगा।

Comments (0)
Add Comment