यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने अब तक ली 30 की जान

न्यूज डेस्क — प्रदेश में दिनभर सर्द हवाएं चलने से शीतलहर का प्रकोप जारी है।बर्फीली हवाओं की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिन से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में गलन भरी ठंड के साथ कोल्ड डे कंडीशन अभी अगले एक-दो दिनों तक जारी रहेगी।

प्रदेश के कई इलाकों में धूप के इंतजार के बीच बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 12 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, बरेली, कानपुर शहर, खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, बांदा, उरई, हमीरपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 से 12 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ।

वहीं, कानपुर के आसपास, बुंदेलखंड और मध्य यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड से 22 जबकि पूर्वांचल में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाराबंकी में एक की मौत हुई है। इसमें जालौन के एट और आटा क्षेत्र में ठंड से 28 और हमीरपुर में 7 मवेशियों की जान चली गई।

Comments (0)
Add Comment