रेलवे के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली — भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सही समय पर उनके गंतव्य पर पहुंचाने के लिए बुधवार से अपनी नई समय सारिणी जारी कर दी है। इसके अलावा उत्तर रेलवे के 65 ट्रेनों की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है। रेलवे ने कुछ नई ट्रेनें भी आज से शुरू की है और कुछ के वक्त में बदलाव किया गया है। रेलवे ने तेजस, हमसफर और अंत्योदय स्कीम के तहत 6 नई ट्रेनों का भी परिचालन भी आज से शुरू किया है। नया टाइम टेबल 1 नवंबर से लागू हो गया है। 

नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच 6 दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस आज से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा लखनऊ और आनंद विहार के बीच भी सप्ताह में 6 दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस शुरू हो रही है। सियालदह से जम्मू तवी के बीच सप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की सेवा आज से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इलाहाबाद और आनंद विहार के लिए सप्ताह में तीन दिन यह ट्रेन चलेगी। दरभंगा और जालंधर के बीच सप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस की सेवा आज से शुरू हो रही है। बिलासपुर से फिरोजपुर के लिए भी एक साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस की सेवा की शुरुआत हो रही है। 

 

ट्रेने  ; जिनका बदला है समय-

Comments (0)
Add Comment