‘बीजेपी के चाणक्य’ अमित शाह ने जहां किया मतदान, कभी करते थे वहां बूथ अध्यक्ष का काम

न्यूज़ डेस्क — ‘बीजेपी के चाणक्य’ कहे जाने वाले अमित शाह ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने जिस मतदान केंद्र पर अपने परिवार सहित मतदान किया ; वह मत केंद्र एक रोचक इतिहास से जुड़ा हुआ है।

 अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। नारनपुरा क्षेत्र से भाजपा अध्यक्ष का पुराना नाता रहा है। वो न केवल इस सीट से विधायक रहे हैं, बल्कि काफी समय तक उन्होंने यहां बतौर बूथ अध्यक्ष भी काम किया है। 80 के दशक में, उन्हें यहां बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बूथ प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा जाता था कि पार्टी समर्थकों से बात की जाए और मतदान के दिन वो आकर अपना वोट दें। पोलिंग एजेंट्स के साथ बूथ प्रबंधकों को मतदान के दौरान किसी भी अनियमितताओं के लिए चुनाव अधिकारियों को सूचित करना होता था। 

अगस्त में राज्य सभा के लिए चुने जाने से पहले विधानसभा चुनाव में शाह इसी क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। शाह ने नारनपुरा से 2012 में चुनाव लड़ा था, इससे पहले वो सरखेज से विधायक थे। भाजपा के लिए अब इस क्षेत्र का प्रबंधन जगदीश देसाई करते हैं। नारनपुरा में मतदान के बाद, भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रसिद्ध गुजरात विकास मॉडल की देशभर में सराहना की जाती है। उन्होंने कहा, ‘लोगों को गुजरात मॉडल का विरोध करने वालों को सही जवाब देने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए।’ आज गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान का दूसरा और अंतिम दिन है। इसके परिणाम सोमवार, 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

Comments (0)
Add Comment