केपटाउन टेस्ट: दक्षिण अक्रीका को 283 पर रोकने के बाद, भारत के भी 3 विकेट गिरे

स्पोर्ट्स डेस्क — दक्षिण अक्रीका और भारत के बीच शुरुवार से शुरु हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटों का पतझट लग गया.भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से जहां साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 286 पर पवेलियन लौट गई वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम को भी तीन बड़े झटके लग गए.

वही पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है.बता दें कि भुवनेश्वर (19 ओवर में 87 रन देकर चार विकेट) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर पांचवें ओवर तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 12 रन कर दिया. एबी डिविलियर्स (65) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (62) ने चौथे विकेट के लिए 114 रन जोड़कर बीच में विकेट गिरने का क्रम रोका लेकिन यह साझेदारी टूटते ही भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और दक्षिण अफ्रीकी टीम 286 रन पर आउट हो गई.

इसके बाद भारत का टॉप ऑर्डर भी चरमरा गया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह तीन विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है. भारत अब भी साउथ अफ्रीका से 258 रन पीछे है. उसका दारोमदार भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद पांच) पर टिका है.

उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है जिन्हें अच्छी फॉर्म को देखते हुए अंजिक्य रहाणे की जगह टीम में रखा गया है. चार विशेषज्ञ गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी भारतीय टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (1) और शिखर धवन (16) के अलावा कप्तान विराट कोहली (5) के कीमती विकेट गंवाए हैं. इन तीनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट इनाम में दिए.

 

 

 

 

Comments (0)
Add Comment