लखनऊः खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी मासूम, मौत

लखनऊ–इंदिरानगर के मानस इंक्लेव निवासी अमित अग्रवाल की एक साल की बेटी पीहू की गुरुवार दोपहर खेलते समय मौत हो गई। मासूम अपने जुड़वा भाई के साथ बाथरूम के पास खेल रही थी।

इस दौरान वह पानी भरी बाल्टी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।सीओ गाजीपुर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक पीहू के पिता किसी काम से बाहर गए थे। दोपहर में नौकरानी मासूम की देखरेख के लिए घर में मौजूद थी। वहीं पीहू की दादी कांता अग्रवाल भी अपने कमरे में थीं। छानबीन में पता चला कि पीहू अपने जुड़वा भाई के साथ बाथरूम के पास खेल रही थी। कुछ दूरी पर एक बाल्टी में पानी भरकर रखा हुआ था। खेलते-खेलते मासूम बाल्टी के पास चली गई और अचानक उसमें जा गिरी।उधर, नौकरानी किसी अन्य काम में व्यस्त थी और उसकी नजर पीहू पर नहीं पड़ी। काफी देर तक जब पीहू नजर नहीं आई तो नौकरानी ने उसकी तलाश शुरू की। पीहू को बाल्टी के पानी में डूबा देख नौकरानी ने शोर मचाया। इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई।

आसपास के लोग घरवालों की मदद से मासूम को लेकर लोहिया अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने पीहू को मृत घोषित कर दिया।पीहू की मां अपनी जेठानी का इलाज कराने के लिए कुछ दिन पहले मुंबई गई थीं। पड़ोसियों के मुताबिक जेठानी को कैंसर है। अमित के माता-पिता बुजुर्ग हैं और घर में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था। इसके कारण जेठानी के साथ पीहू की मां मुंबई में थीं।

जानकारी मिलने पर वह रात में फ्लाईट पकड़कर लखनऊ लौट आईं। पुलिस के मुताबिक परिवारजन ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार करते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। अमित सीमेंट का कारोबार करते हैं।

bucket full of water
Comments (0)
Add Comment