बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

लखनऊ — बसपा सुप्रीमो व यूपी की पूर्व सीएम मायावती 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया. लेकिन पार्टी के लिए पूरे देश में प्रचार करेंगी.

उन्होंने कहा कि अभी मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की सफलता जरूरी है. मायावती ने कहा कि बसपा के आंदोलन के खिलाफ विरोधी कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर चुनाव के बाद कोई ऐसी स्थिति बनती है तो वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हैं और जीत भी सकती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए ही यूपी में बसपा, सपा और आरएलडी का गठबंधन किया गया है. मैं इस गठबंधन को किसी भी कीमत पर थोड़ा सा भी नुकसान होते हुए नहीं देखना चाहती. इसलिए मेरे खुद के जीतने से ज्यादा जरूरी एक-एक सीट को जीतना है.

गौरतलब है कि मायावती भुवनेश्वर से लोकसभा चुनाव के लिए 2 अप्रैल को अभियान की शुरुआत करेंगी.

Comments (0)
Add Comment