लखनऊ में फिर से हिंसा की आशंका, सड़कों से ईंट-पत्थर हटवा रहे अफसर

लखनऊ– नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अभी हाल ही में राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद अब प्रशासन सतर्कता में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है।

इसी के मद्देनजर लखनऊ नगर निगम सफाई के बहाने सड़क किनारे पड़े ईंट-पत्थर हटवा रहा है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर पुराने शहर में खास सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत जोन दो, तीन और छह के मोहल्लों में खास सफाई अभियान चल रहा है। इन इलाकों में नगर निगम की कई टीमों ने सड़क किनारे से ईंट-पत्थर का एक-एक टुकड़ा हटाया, ताकि अराजकतत्वों के हाथ कुछ न लगे।

बता दें बीते 19 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पथराव किए गए। पुराने लखनऊ में नगर निगम ने गुरुवार की शाम करीब 6:00 बजे तक सड़क से तीन ट्रक पत्थर उठाए गए थे। प्रदर्शनकारियों के पथराव करने की वजह से बड़ी मात्रा में सड़कों पर इंर्ट पत्थर पड़े हुए थे। इससे पुराने लखनऊ की सड़क पट गई थी।

bricks and stones from the streets
Comments (0)
Add Comment