भाजपा के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ

लखनऊ — उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को मंगलवार को यूपी विधानसभा के टंडन हॉल में शपथ दिलाई गई. इस मौके पर विधान परिषद में भाजपा के नेता सदन व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे. विधान परिषद सभापति रमेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई.

जिन नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई, उसमें अशोक कटियार, अशोक धवन, आशीष कुमार सिंह, जयवीर सिंह, बुक्कल नवाब, मोहसिन रजा, यशवंत, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर व डॉ. सरोजिनी अग्रवाल शामिल थे. समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के भीमराव अंबेडकर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे सके.

कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने गए ग्राम विकास मंत्री व निर्वाचित एमएलसी महेंद्र कुमार सिंह भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए. शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भी मौजूद रहे.

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी विधान परिषद सदस्यों को शुभकामना दी और कहा कि अब विधान परिषद में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़ी है. वे भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने में साथ देंगे, जिससे पार्टी और सरकार दोनों मजबूती से आगे बढ़ेंगी.

Comments (0)
Add Comment