भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा- समाजवादी पार्टी के लिए कोढ़ हैं आजम खान 

न्यूज डेस्क — भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आजम खान समाजवादी पार्टी के लिए कोढ़ की तरह हैं.

नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘आजम खान जितना बढ़ेंगे, पार्टी खत्म होती जाएगी. यह सपा का अंतिम समय चल रहा है. जो पार्टी जनता के साथ नहीं होती है लोग उसका साथ छोड़कर चले जाते हैं. अब सपा के आखिरी दिन और आखिरी सांसें चल रही हैं.’

इसके अलावा नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सभी नेता मायावती के चरणों में नतमस्तक हो गए थे वहीं समाजवादी पार्टी समाप्त हो गई. उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा दोनों समाप्त हो जाएंगी. जब तक मुलायम सिंह जी थे पार्टियों कमान में थी तब तक अच्छा परफारमेंस था 2012 में अखिलेश को गलतफहमी हो गई कि जनादेश उनकी वजह से आया.

Comments (0)
Add Comment