लखनऊ से राजनाथ सिंह का टिकट काटने के लिए बीजेपी नेता ने अमित शाह को लिखा पत्र

लखनऊ –लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों ने टिकट वितरण को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है।इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आईपी सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर लखनऊ से लोकसभा का टिकट मांगा है।

आपको बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। आईपी सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि राजनाथ सिंह कहीं से भी चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए इस बार राजनाथ सिंह को हटा कर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए।उन्होंने कहा बीजेप़ी में कोई भी कार्यकर्त्ता अपने मन की बात रख सकता है। देश में भाजपा ही एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है। विपक्ष में भी एक मजबूत लोकतांत्रिक पार्टी की अभी भी कमी है।

दरअसल अपने पत्र में आईपी सिंह ने जिक्र किया है कि वह 1993-94 में लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव भी जीत चुके हैं। वह लिखते हैं, ‘हमें एक समय अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन अटल जी पीएम बनेंगे लेकिन वह सपना साकार हुआ। 1990 से मैं राजधानी में सामाजिक कार्यों में लगा रहता हूं। अटल जी के सहयोग से माननीय कल्याण सिंह की सरकार में मुझे राज्यमंत्री भी बनाया गया था।

Comments (0)
Add Comment