हार्दिक पटेल ने साधा भाजपा पर निशाना, ‘125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दें’

नई दिल्ली– हाल ही में शहरों के नाम बदलने को लेकर भाजपा सरकार को काफी आलोचना सहनी पड़ी है। इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद अहमदाबाद का नाम बदलने की भी बात सामने आई थी। 

इस पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुस्तानियों का नाम भी बदल देना चाहिए। हार्दिक पटेल ने कहा कि देशवासियों का नाम बदलकर ‘राम’ रख देना चाहिए। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शहरों के नाम बदलवने पर सरकार पर निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अगर इस देश में सिर्फ शहरों के नाम बदलने से देश को सोने की चिड़िया बना सकते, तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए।’ पटेल ने कहा कि देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है और इन्हें नाम और मूर्तियों के चक्कर में पड़े हैं।

हार्दिक पटेल ने भाजपा को राम मंदिर के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि राफेल और सीबीआई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा राम मंदिर का मुद्दा उछालती है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में पहले इलाहाबाद और फिर फैजाबाद का नाम बदलने को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Comments (0)
Add Comment