राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने डॉ. दिनेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने हाल ही में यूपी से राज्यसभा के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किये गये थे।

चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है और अगले दिन नामांकन की जांच की जाएगी।नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 सितंबर है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे होगी। यूपी से राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे का 26 जून को 72 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया।

 

ये भी पढ़ें..‘सनातन धर्म कोरोना व डेंगू-मलेरिया की तरह’, बयान पर बुरे फंसे उदयनिधि…

 

आपको बता दें कि दिनेश शर्मा 2017 से 2022 तक योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था। लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं। दिनेश शर्मा पहली बार वर्ष 1987 में लखनऊ विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष चुने गये। इसके बाद 1991 में उन्हें प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। फिर 1993 से 1998 तक वह बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। जब बीजेपी सरकार बनी तो उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया और यूपी पर्यटन विकास निगम का उपाध्यक्ष बनाया गया. दिनेश शर्मा पहली बार साल 2006 में लखनऊ के मेयर चुने गए थे।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bjpDinesh SharmaHardwar DubeyRajya Sabha By-Election 2023Rajya Sabha Electionsup newsUP Rajya Sabha By-Election 2023UP Rajya Sabha By-Election 2023 BJP CandidateUP Rajya Sabha By-Election 2023 DateYogi Adityanath Governmentदिनेश शर्माबीजेपी
Comments (0)
Add Comment